Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2016

देश और मौजूदा सरकार...

हमारे देश की जनता का वह "धडा" जिसकी सरकारी दफ्तरों में पहुच है, उनसे विनती है कि वह अपने शब्दों में आम जनता को यह ज़रूर बताये की मौजूदा सरकार के आने के बाद कितना बदलाव आया है और यह बदलाव हमे कितना लाभान्वित  करने वाला है... आप को बता दूँ कि मैं भी गाहे-बगाहे मंत्रालयों में जाता रहता हूँ और सच बताऊ, सफाई से ले कर काम-काज के अंदाज़ में आया हुआ बदलाव अचंभित करता है. जैसा कि आपने स्मृति ईरानी जी द्वारा पेश किया गया सच सुना है - और सब मंत्रालयों का भी यही हाल है. जो सत्ता में नहीं है वह सारे नेता अपना फायदा इस सरकार से निकलते रहते है और हमे बरगलाने के लिए झूठा नाटक करते रहते है... क्या आप में से किसी ने यह सुना या देखा है कि किसी एक पॉलिटिशियन ने किसी दुसरे पॉलिटिशियन के खिलाफ़ (चाहे वह अपनी या दूसरी पार्टी का हो) कभी कोई भी FIR दर्ज कराई हो. इसी तरह की और भी बहुत बाते है जो हमे समझनी है क्यों कि बातों का धरातल कुछ और होता है, हमें दिखाया कुछ और जाता है. मेरी गुज़ारिश है सभी (विपक्ष वालों) से कि इस सरकार को हम जनता के लिए कुछ कर लेने दो. हम जनता यह पूरी तरह जानती है की आप लोगों...

आज का दौर और हमारी सोंच

आज के दौर में हमेँ एक आदत डाल लेनी चाहिए वो है किसी भी बातों के पीछे छिपी सच्चाई को जानने की, कि उसकी वजह क्या है और क्यों है. क्युकि आजकल जो होता है या किया जाता है वो हमारे सोच से परे की चीज़ होती है और हम बिना सोचे समझे अपना विचार व्यक्त करने लगते है - जब तक हमें सच्चाई समझ मे आती है, उसका फयदा उठाया जा चूका होता है. इस समय यह बहुत ही ज्वलंत और चिंतन का विषय है - आप सब लोग इसको ज़रूर सोंचें.                   (c) ज़फ़र की ख़बर