Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

अपना देश

बेटा अमेरिका में सेटल है, बेटी जर्मनी में है... कनाडा तो अपना घर है।... हम भी अमेरिका सेटल हो जाएंगे जल्दी ही... इंडिया रहने लायक देश नहीं रहा... अबकी बार छुट्टियां लंदन में बिताएंगे, बेटा ज़िद कर रहा है... ये मेरा पांचवां हज है। बला बला... पर इनको जब मौत दिखती है तो सिर्फ अपना देश ही याद आता है... ये सब ही Corona लाये हैं भारत में... इनसे दूर रहो - Covid-19 से बचो... (c) zafarkikhabar

शाहीन बाग़ खाली

पढ़े लिखे और समझदारों को समझाना बहुत कठिन होता है. पर सफलता मिली "शाहीन बाग़" खाली हो गया. शुक्रिया. देर आये पर दुरुस्त आये... It is very difficult to convince the educated and the wise. "Shaheen Bagh" got success on foot. thank you. Better late than never. تعلیم یافتہ اور عقلمند کو راضی کرنا بہت مشکل ہے۔ "شاہین باغ" کو پیدل ہی کامیابی ملی۔ آپ کا شکریہ کبھی نہیں سے دیر بہتر. (c) zafarkikhabar

जान है तो जहान है वरना कुछ नही...

अब सब लोग गंभीर हो जाइए और हँसी मजाक से आगे बढिये। कोरोना अब महामारी का रूप धारण कर चुका है। सौ बात की एक बात ये है कि शासन कभी खुल के खतरे के बारे में नहीं कहता है ताकि जनता में हंगामा न मचे।। पर स्कूलों का बंद होना, ट्रेनों का रद्द होना, अंतरराष्ट्रीय उडानों को स्थगित किया जाना प्रमाण है कि स्थिति गंभीर है, तो अब बहुत हुआ हंसी मजाक या व्हाट्सएपिया ज्ञान... अब गंभीरता से तुरंत ही सेनेटाइजर और हैंडवॉश खरीदें, सेनेटाइजर जेब/पर्स में ले के चले और हैंडवॉश+एक बाल्टी पानी घर के दरवाजे पर रखें, भीड़ वाली जगह जाने से बचें, लोगों से थोड़ी दूरी बना ही कर बात करें।। दुनिया के किसी देश के पास इसका इलाज नहीं है और कम से कम 6 माह तक होगा भी नहीं आपकी जागरूकता और सावधानी ही अभी एक मात्र उपाय है। जो लोग इस बीमारी को मज़ाक में ले रहे है वो ये जान लें कि सेनिटाइज़ेशन में इटली से हम 100 साल पीछे है और मेडिकल व सिस्टम में अमेरिका से 150 साल पीछे। फिर भी अब तक इटली में 2158 और अमेरिका में 30 से अधिक लोग मर चुके है। शुक्र है कि अभी भारत में ये वायरस सिर्फ रिच ओर अल्ट्रा रिच क्लास में है। खुदा न ख...