अब सब लोग गंभीर हो जाइए और हँसी मजाक से आगे बढिये। कोरोना अब महामारी का रूप धारण कर चुका है। सौ बात की एक बात ये है कि शासन कभी खुल के खतरे के बारे में नहीं कहता है ताकि जनता में हंगामा न मचे।। पर स्कूलों का बंद होना, ट्रेनों का रद्द होना, अंतरराष्ट्रीय उडानों को स्थगित किया जाना प्रमाण है कि स्थिति गंभीर है, तो अब बहुत हुआ हंसी मजाक या व्हाट्सएपिया ज्ञान... अब गंभीरता से तुरंत ही सेनेटाइजर और हैंडवॉश खरीदें, सेनेटाइजर जेब/पर्स में ले के चले और हैंडवॉश+एक बाल्टी पानी घर के दरवाजे पर रखें, भीड़ वाली जगह जाने से बचें, लोगों से थोड़ी दूरी बना ही कर बात करें।। दुनिया के किसी देश के पास इसका इलाज नहीं है और कम से कम 6 माह तक होगा भी नहीं आपकी जागरूकता और सावधानी ही अभी एक मात्र उपाय है। जो लोग इस बीमारी को मज़ाक में ले रहे है वो ये जान लें कि सेनिटाइज़ेशन में इटली से हम 100 साल पीछे है और मेडिकल व सिस्टम में अमेरिका से 150 साल पीछे। फिर भी अब तक इटली में 2158 और अमेरिका में 30 से अधिक लोग मर चुके है। शुक्र है कि अभी भारत में ये वायरस सिर्फ रिच ओर अल्ट्रा रिच क्लास में है। खुदा न ख...