Skip to main content

COVID-19 (Coronavirus): इसे हलके में न लें...

कोरोना को हल्के में लेते हुए लॉक डाऊन में बाहर निकलने वालों का क्या होता है - ये रेखांकन पढ़ें, कड़वा है पर सच यही है कि हम क्या कर रहे हैं, जाने-अनजाने में:
1 - एक दिन अचानक बुख़ार आता है !
2 - गले में दर्द होता है !
3 - साँस लेने में कष्ट होता है !
आपका Covid-19 टेस्ट किया जाता है:
1-1 दिन तनाव में बीतता हैं... अब टेस्ट +ve आने पर रिपोर्ट नगर निगम / नगर पालिका भेजी जाती है !
4 - रिपोर्ट से हॉस्पिटल तय होता है !
5 - फिर एम्बुलेंस कॉलोनी में आती है !
6 - कॉलोनीवासी खिड़की से झाँक कर तुम्हें देखते हैं !
7 - कुछ लोग आपके लिए टिप्पणियां करते है !
8 - कुछ मन ही मन हँस रहे होते हैं !
9 - एम्बुलेंस वाले उपयोग के कपड़े रखने का कहते हैं !
10 - बेचारे घरवाले तुम्हें जी भर कर देखते हैं... टेन्सन में आ जाते है और सोचने लगते है कि अब किसका नम्बर है !
तुम्हारी आँखों से आँसू बोल रहे होते हैं... तभी आवाज़ दी जाती है / प्रशासन बोलता है... चलो जल्दी बैठो ...
11 - एम्बुलेंस का दरवाजा बन्द . . सायरन बजाते रवानगी !
12 - फिर कॉलोनी वाले बाहर निकलते है ..
13 - फिर कॉलोनी सील कर दी जाती है !
14 - 14 दिन पेट के बल सोने को कहा जाता है . . .!
15 - दो वक्त का जीवन योग्य खाना मिलता है !
16 - Tv, Mobile सब अदृश्य हो जाते हैं !
17 - सामने की खाली दीवार पर अतीत और भविष्य के दृश्य दिखने लगते.. ओर वहा पर बुरे बुरे सपने आने लगते है..!
अब आप ठीक हो गए तो ठीक . . .वो भी जब 3 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएँ तो घर वापसी !
लेकिन इलाज के दौरान यदि आपके साथ कोई अनहोनी हो गई तो..?
18 - तो आपके शरीर को प्लास्टिक के कवर में पैक कर सीधे शवदाहगृह..
19 - शायद अपनों को अंतिमदर्शन भी नसीब नहीं !
20 - कोई अंत्येष्टि क्रिया भी नहीं . . .!
21 - सिर्फ परिजनों को एक डेथ सर्टिफिकेट..
वो भी इसलिए कि वसीयत का नामांतरण करवाने के लिए.. और खेल खत्म... बेचारा चला गया . . . अच्छा था..
इसीलिए बेवजह बाहर मत निकलिए . . . घर में सुरक्षित रहिए . बाह्य जगत का मोह और हर बात को हल्के में लेने की आदतें त्यागिए . . .
2020 काम धंधे का , कमाई करने का नहीं है .. पिछले वर्षों में कमाया उसे खर्च करिये ..
मार्च 20 से दिसम्बर 20 तक 10 माह कमाने का वर्ष नही है.. जीवन बचाने का वर्ष है ..
जीवन अनमोल है .... कड़वा है किंतु यही सत्य है !
Lockdown में छूट सरकार ने दी है, कोरोना ने नही...
सरकार ने तो लॉकडाउन खोल दिया
लेकिन आप सावधान रहिये, क्योंकि आप सरकार कि नजर में मात्र एक संख्या हैं, लेकिन अपने परिवार के लिये आप पूरी दुनिया हैं !
आपका जीवन अनमोल है! इसे अपनों के लिए बचा कर रखें।
जय हिन्द !
(c) zafar ki khabar

Comments

  1. Thank you for the valuable information.

    ReplyDelete
    Replies
    1. This is a one of great massage amid a corona situation... To aware the people.
      Thank you sir

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

देश और हम

मीडिया मज़े ले रहा है और देश बदनाम हो रहा है... सरकार और हम दोनों यह समझ नहीं पा रहे है... (C) zafarkikhabar

उत्तर प्रदेश चुनाव २०१७

कुछ तारो ताज़ी हलचल, सुनगुन और हालात पर नज़र डालने के बाद आज मैं इस मुक़ाम पर पंहुचा हूँ की अगला चुनाव उत्तर प्रदेश के इतिहास में कुछ नया ही मोड़ लाने वाला है. सुन कर आप को भी यकीन नहीं आएगा पर क्या करूँ सच तो सच ही है और मुझे सच कहने की आदत जो है तो कहूँगा ही. आगामी २०१७ के चुनाव में प्रदेश के सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी "समाजवादी पार्टी" इस बार चुनाव "भारतीय जनता पार्टी" के साथ लड़ेगी. अभी यह सुन कर कुछ अटपटा सा लगेगा, पर यही सच्चाई है. इस पर अभी बहुत कुछ होना बाकी है... आगे आगे देखिये होता है क्या... सच कहता हूँ - सारे समीकरण बदल जायेंगे. और यह अपना काम कर जायेंगे. क्योंकि दोनों पार्टी का एक ही मुद्दा है सिर्फ और सिर्फ सरकार में बने रहना...                                                         (c) ज़फ़र की ख़बर 

सच्चाई से मुहं क्यों मोड़ना...

बहस कोई भी चल रही हो - सिक्के के दोनों पहलु को देखना चाहिए.. मेरी नज़र में औरंगजेब और अशोक दोनों मे कोई फर्क नहीं है... जहाँ औरंगजेब ने लाखों ग़ैर मुस्लिम इंसान से तलवार के नोक पर इस्लाम कबूल करवाया, वही अशोक ने लाखों इंसानों को बिना किसी गुनाह के मरवा दिया.. सोंचो क्या फर्क है दोनों में - कोई फर्क नहीं क्युकि मरा तो इंसान ही दोनों दौर मे. इतिहास के पन्नों पर हमने तो यह पाया कि अशोक ज्यादा पापी है क्युकि उसने जान ली सबकी पर औरेंग्ज़ेब ने सब की जान नहीं ली, उसने धर्म परिवर्तन करवाया, जो सब करवाते है. क्या आज के दौर मे "घर वापसी" का आह्वान नहीं हो रहा या अनेको धर्म प्रचारको द्वारा अनेक प्रकार के लालच देकर देश के अलग अलग जगह पर लोगों का धर्म परिवर्तन नहीं करवाया जा रहा. जागो दोस्तों - सच्चाई से मुह मत मोड़ो - इतिहास के पन्नो को पढो - फिर राए बनाओ, न की पॉलिटिक्स की नज़र से. आदीकाल से जो भी हमारे देश का इतिहास रहा है - सजो कर रखो - क्योंकि जिस भी देश ने अपने इतिहास को नहीं सजोया - उनपर किसी न किसी दूसरों ने अपना कब्ज़ा कर लिया है. समय इसका गवाह है. संवारो खुद को और अपनी आने वाली...