नमो जी, यह मेरी गुज़ारिश समस्त जनता की ओर से है कि हमारे बहादुर सैनिकों को जो पाकिस्तान सिमाँ पर है, को ताज़ातरीन असलहे और बुलेट प्रूफ जैकेट जल्द से जल्द दिलवाए. और हाँ अगर सरकार के पास पैसों की कंमी है तो हम जनता साथ है इस लिए, बस आपका इशारा काफ़ी होगा - हम एक वक़्त कम खा लेंगे पर बहादुरों को इस तरह मरने नहीं देंगे. जय हिन्द - जय भारत - जय जय. (c) ज़फ़र की ख़बर
वो सो गए सदा के लिए हमें जगाने के लिए
ReplyDelete