Skip to main content

राष्ट्रीय अवार्ड और लोगों की बातें

इस देश में अवार्ड (National Awards) चाहे किसी को भी, कभी भी मिला हो, उसके पीछे राजनैतिक जुड़ाव और चापलूसी का बोलबाला सदा ही रहा है,  वरना यहाँ न जाने कितने ऐसे लोग पड़े है जिनकी सारी उम्र निकल गई और एक धेला तक हाथ न लगा, अवार्ड तो दूर की बात है.

पता है आप सभी, मेरी इस बात से सहमत होंगे, फिर भी पता नहीं क्यों, इन सब बातों को जानने के बावजूद, हम सब तरह-तरह की बातें करके अपना समय खराब करते है - सच्चाई जो है वह चाह कर भी नहीं बदली जा सकती. जिसकी सरकार होती है, उसी का वर्चस्व होता है, सदा ही और एक जो सरकार में है, दूसरों को बुरा कहता है.

सब जानते है, आम ज़िन्दगी की कभी भी दूर दूर तक राजनीती से करीबी नहीं रही, फिर भी क्यों समय खराब करते है हम सब. सच्चाई तो यह है कि बस वोट के समय ही हमारी पूछ होती है - फिर वो राजा और हम सदा की तरह भिखारी. समझो और संभलो भाइयों.

                  (c) ज़फ़र की ख़बर  

Comments

Popular posts from this blog

देश और हम

मीडिया मज़े ले रहा है और देश बदनाम हो रहा है... सरकार और हम दोनों यह समझ नहीं पा रहे है... (C) zafarkikhabar

उत्तर प्रदेश चुनाव २०१७

कुछ तारो ताज़ी हलचल, सुनगुन और हालात पर नज़र डालने के बाद आज मैं इस मुक़ाम पर पंहुचा हूँ की अगला चुनाव उत्तर प्रदेश के इतिहास में कुछ नया ही मोड़ लाने वाला है. सुन कर आप को भी यकीन नहीं आएगा पर क्या करूँ सच तो सच ही है और मुझे सच कहने की आदत जो है तो कहूँगा ही. आगामी २०१७ के चुनाव में प्रदेश के सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी "समाजवादी पार्टी" इस बार चुनाव "भारतीय जनता पार्टी" के साथ लड़ेगी. अभी यह सुन कर कुछ अटपटा सा लगेगा, पर यही सच्चाई है. इस पर अभी बहुत कुछ होना बाकी है... आगे आगे देखिये होता है क्या... सच कहता हूँ - सारे समीकरण बदल जायेंगे. और यह अपना काम कर जायेंगे. क्योंकि दोनों पार्टी का एक ही मुद्दा है सिर्फ और सिर्फ सरकार में बने रहना...                                                         (c) ज़फ़र की ख़बर 

हमारे बहादुर सैनिक - असलहे और बुलेट प्रूफ जैकेट

नमो जी, यह मेरी गुज़ारिश समस्त जनता की ओर से है कि हमारे बहादुर सैनिकों को जो पाकिस्तान सिमाँ पर है, को ताज़ातरीन असलहे और बुलेट प्रूफ जैकेट जल्द से जल्द दिलवाए. और हाँ अगर सरकार के पास पैसों की कंमी है तो हम जनता साथ है इस लिए, बस आपका इशारा काफ़ी होगा - हम एक वक़्त कम खा लेंगे पर बहादुरों को इस तरह मरने नहीं देंगे. जय हिन्द - जय भारत - जय जय. (c) ज़फ़र की ख़बर